बतौली। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी व सीतापुर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणेश सोनी के फ्लाइ एश ईंट निर्माण फैक्टरी में लापरवाही के कारण महिला श्रमिक की मौत हो गई।फैक्टरी में लगी हुई मिक्सर मशीन को साफ करने के दौरान 19 वर्षीय युवती उसकी चपेट में आ गई। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोट गुड़ीपारा की है। मिक्सर मशीन साफ करने के दौरान ग्राम कोट घुईडांड निवासी रजमनिया (19) उसकी चपेट में आ गई।इस हादसे के बाद उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहाँ चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया।इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। अचानक मशीन को चालू कर देने के कारण यह दुर्घटना हुई। जिस फ्लाई एश ईंट फैक्ट्री में यह हादसा हुई है वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणेश सोनी का है। गणेश सोनी पूर्व खाद्य मंत्री भगत के बेहद करीबी हैं। विकासखंड मैनपाट के तराई गांव कोट गुड़ीपारा में संचालित है।इस हादसे के बाद गांव में मातम के साथ लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।इस संबंध में मृतका के बड़े पिता नंदलाल ने बताया कि किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ।इसकी जाँच होनी चाहिए और जो दोषी पाया जाता है उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। थाना सीतापुर क्षेत्र होने की वजह से मामले की जांच सीतापुर पुलिस कर रही है।