कोरबा। अब जन्मदिन व शादी के सालगिरहा पर होटलो में फिजुल खर्ची करने के बजाय व्यक्ति अब दान पूण्य पर ज्यादा ध्यान दे रहे है। लगातार परमपरा बदलती जा रही है। शुभ अवसर पर व्यक्ति अब मंदिर पहुंचने लगा है और गरीबो को सामान दे रहे है। दीपका कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष दिलीप सिंह आज अपनी शादी की सालगिरहा पर सहपरिवार सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर पूर्जा अर्चना की और सडक़ किनारे बैठे भिक्षुकों को सामान एवं फल दिए। सहपरिवार उन्होनें वृद्धा आश्रम पहुंचकर जरूरत के सामान वितरित किए । इसी तरह युवा यादव समाज के जिला महामंत्री व युवा मोर्चा के बरपाली मंडल प्रभारी ब्रिजेश यादव ने कल अपने जन्मदिन पर सर्वमंगला मंदिर में मथा टेका और वृद्धा आश्रम में जाकर तेल साबून व फल दिए । उन्होनें युवाओं से आह्वन करते हुए कहा कि अपने अपने जन्म दिन गरीबों जरूरत का समान दान करें और लोगों को प्रेरित भी करें ।