कोरबा : कांग्रेस महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी अपने सघन जनसंपर्क के दौरान लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रही है और आम जनों का प्यार तथा आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हो रहा है,कांग्रेस महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी के द्वारा नगर निगम क्षेत्र में तूफानी दौरा किया जा रहा है, इस दौरान उषा तिवारी अपने और वार्ड में पार्षद पद के प्रत्याशी हेतु लोगों से समर्थन मांग रही है, कांग्रेस महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी का आज कृष्णा नगर, मानिकपुर क्षेत्र में दौरे पर थी,जहां चिलचिलाती धूप में भी महिलाएं उषा तिवारी को सुनने के लिए इंतजार कर रही थी, कृष्णा नगर में अपने उद्बोधन में है उषा तिवारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता नगर निगम क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की है, उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस का महापौर रहा है इस दौरान पूरे निगम क्षेत्र में अनेक कार्य हुए हर क्षेत्र में बिजली सड़क एवं पानी की व्यवस्था की गई है,कुछ कार्य रह गए हैं उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा, उन्होंने कहा कि महिलाओं को लिए निगम क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जाएगा,उन्होंने कहा कि वह पिछले 37 वर्षों से राजनीति की क्षेत्र में सक्रिय है एवं पूरे जिले में लोगों के सुख-दुख में शामिल होते आ रही है,
अपनी पुरानी साथी को याद कर आंखें नम हुई कांग्रेस महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी की
सभा को संबोधित करते हुए एक पल ऐसा भी आया जब उषा तिवारी इस क्षेत्र की पुरानी कांग्रेसी नेता एवं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाली स्वर्गीय श्रीमती दुर्गा देवी को याद करके भावुक हो गई और उनकी आंखों से अश्रुधारा बह उठी,कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद,संतोष राठौड़,विकास सिंह,सपना चौहान,विजय यादव, कुसुम द्विवेदी,द्रोपती तिवारी, रूपा मिश्रा, महेंद्र सिंह चौहान,शशि अग्रवाल, एंजेल लहरे,सरोज,रोफा अली सहित कृष्णा नगर की माता बहने एवं पुरुष शामिल हुए,