भोपाल, 01 सितम्बर । विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 सितंबर तक घोषित कर सकती है। इसके लिए दो सिंतबर से भोपाल में टिकट के दावेदारों को लेकर रायशुमारी होगी। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ब्लाक से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों से अलग-अलग चर्चा करेंगे।इसके पहले गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने करीब डेढ़ घंटे बैठक की। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पहले उन सीटों के प्रत्याशी घोषित कर सकती है, जहां पार्टी को लंबे समय से हार का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तैयारी भी कर चुके हैं। इनकी सर्वे रिपोर्ट भी आ गई हैं।जिला प्रभारियों और संगठन मंत्रियों से भी संभावित दावेदारों को लेकर जानकारी ली जा चुकी है। स्क्रीनिंग कमेटी में इन सीटों को प्राथमिकता में रखकर रायशुमारी की जाएगी। इसमें जिला अध्यक्ष, प्रभारी, ब्लाक पदाधिकारी, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों से उनका पक्ष लिया जाएगा।जिला पदाधिकारियों से सीलबंद लिफाफे में दावेदारों के नाम बताने के लिए भी कहा गया है। प्रत्याशी चयन के साथ-साथ इन बैठकों में चुनाव की तैयारियों को लेकर भी फीडबैक लिया जाएगा और आगामी कार्यक्रमों पर भी बात होगी। इस माह संगठन का विस्तार भी किया जा सकता है। इसमें ऐसे नेताओं को स्थान दिया जाएगा, जो पूरा समय संगठन के लिए दे सकें।