चरचा कॉलरी। पवित्र श्रावण मास के दुसरे माह में 16 अगस्त को कई सालों के बाद अद्भुत सहयोग बन रहा है शिव पुराण के अनुसार अधिक मास की अमावस्या तिथि को शिवलिंग में फूल चढ़ाने पूजा करने से देवी-देवताओं के साथ पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है शिव पुराण के अनुसार श्रावण के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती पृथ्वी पर निवास करते हैं इस शुभ तिथि के अवसर पर चर्चा कॉलरी में शिव भक्त कांवरियों द्वारा विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया चरचा कालरी के व्हीटीसी कालोनी स्थित शिव मंदिर दु:ख मुक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से कांवर यात्रा निकाला गया। बोल बम के गगन भेदी जयकारे के साथ डीजे की धुन में नाश्ते गेट सैकड़ो की संख्या में कावरियो का समूह कावड़ यात्रा मुख्य मार्ग नेपाल गेट, महाराणा प्रताप कालोनी, अम्बेडकर नगर, सुभाष नगर, विवेकानंद कालोनी होते हुए छठ घाट पहुंचे। छठ घाटे में विधि विधान के साथ कांवरियों ने जल भरकर वापस उसी मार्ग से सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे जहां स्कूल के छात्राओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इसके पश्चात यात्रा पुन: शिव मंदिर पहुंची। मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्यों के द्वारा भंडारे में खीर के प्रसाद का वितरण किया गया गौरतलब है कि यह पहले वर्ष था जब मंदिर से कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें अप्रत्याशित रूप से सैकड़ों की संख्या में महिलाओं की उपस्थित थी।