जांजगीर। शहर में कलेक्ट्रेट रोड से लेकर जिला अस्पताल और आरटीओ जाने वाले रास्ते पर कलेक्टर द्वारा ट्रैक्टर व भारी वाहन के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। उसके बावजूद ट्रैक्टर चालक इसी रास्ते का उपयोग करने में जुटे हुए हैं। इस रास्ते पर ऐसे वाहनों को रोकने टोकने वाला भी कोई नहीं है। कलेक्ट्रेट जाने वाले रास्ते में जिला अस्पताल, जज के निवास स्थान, जिला अस्पताल व अन्य शासकीय कार्यालय ट्रैक्टर और भारी वाहनों की नो एंट्री लगाई गई थी। इस रास्ते पर ट्रैक्टरों की नो एंट्री होने के बावजूद चालक उसी रास्ते का उपयोग आने-जाने में कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहन के चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने पर ध्यान नहीं दे रही है।