कानपुर। कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर सामने आई है। वहीं, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीं, इस मामले पर भारतीय रेलवे ने कहा कि ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस, कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई। घटनास्थल से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसें साइट पर पहुंच गई हैं।