कोरबा। विद्युत वितरण विभाग की उदासीनता से कोरबा के मानिकपुर क्षेत्र में रहने वाले लोग डर के साए में जीने को मजबूर है। क्षेत्र से गुजरे 11 केवी लाईन की उंचाई काफी कम है जिसके कारण कभी भी हादसा हो सकता है। विद्युत विभाग से कई बार शिकायत की गई लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो सका है।
वीओ: अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कोरबा का विद्युत विभाग किस कदर लापरवाह बना हुआ है इसका नजारा आपको नगर निगम के मानिकपुर वार्ड में आसानी से दिख जाएगा जहां से गुजरे 11 केवी लाईन की उंचाई लोगों के घरों से काफी कम है। कई स्थानों पर तो बिजली के तार लोगों के घरों को छू रहे है। इस स्थिती में लोगों को हमेशा हादसों का डर सताता रहता है। बारिश का मौसम होने के कारण हादसे की आशंका कई गुना बढ़ गई है। क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया,कि समस्या समाधान को लेकर बिजली विभाग से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन इस दिशा में किसी तरह की गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।