जीवन के हर क्षेत्र में गौवंश का है विशेष महत्व: अजय
कोरबा। छग में विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर ग्राम मुरली में स्थित कामधेनु गौशाला में ग्राम वासियों एवं गौ सेवकों के द्वारा मां गायत्री का यज्ञ कर पूजा अर्चना हवन व गौमाता की पूजा-अर्चना कर सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया ।साथ ही ग्राम के युवाओं एवं गरीबों को गर्म कपड़े बांटे गए । इस अवसर पर गौसेवकों को भगवा वस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम-चोढा के कार्तिक सरूते एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सनातन संघर्ष समिति जिला कोरबा के जिला संयोजक अजय कुमार दुबे विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर समाजसेवी अजय कुमार दुबे ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सनातन संस्कृति अत्यंत प्राचीन है। जिसमें गौ माता का सनातन काल से ही पूजनीय स्थान रहा है । गौ माता एक मात्र ऐसी पशु है, जिसका जन्म से लेकर मृत्यु तक प्रत्येक वस्तु का इस्तेमाल हमारे समाज कल्याण में किया जाता है । उन्होंने आग्रह किया कि प्रत्येक घर में एक गौ माता होनी चाहिए एवं आने वाले पीढ़ी को गौ माता के महत्व के विषय में अवगत कराना चाहिए। गौशाला में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया था। जिसमें श्री कार्तिक सरूते, गौशाला के संचालक विनोद शुक्ला,दशरथ कंवर , विदेशी कंवर एवं चंदर सिंह मरकाम, चंद्रभान सिंह के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। गायत्री परिवार के चमन लाल यादव एवं उनकी टीम द्वारा गौ माता की आरती की गई एवं उपस्थित समस्त ग्राम वासियों को भोग वितरित किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम मुरली के सरपंच श्रीमती राजमती कंवर एवं महिला पंच गण, श्रीमती मंजुला शुक्ला व घासीदास महंत, ठंडा राम गंधर्व, शिवनारायण शंकर सिंह, नोहर सिंह विजय सिंह एवं अन्य गणमान्य ग्राम वासी उपस्थित हुए।