
कोरबा। ठीक विधानसभा चुनाव और टिकट वितरण से पहले एक वीडियो वायरल होने के चक्कर में कोरबा जिले के पाली तानाखार सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस विधायक मोहित राम केरकेट्टा की मुश्किल बढ़ गई है। हालांकि इस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चयन को लेकर अंतिम निर्णय कांग्रेस हाई कमान को करना है। हालांकि मौजूदा घटनाक्रम से विधायक चिंतित नजर आ रहे हैं। लेकिन उन्होंने कहा है कि वे पुलिस में एफआईआर दर्ज करने के साथ कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे।
सितंबर के महीने में जल्द ही कांग्रेस के द्वारा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने की कवायद के बीच एक वायरल वीडियो ने कांग्रेस विधायक मोहित राम को उलझन में डाल दिया है कि वह क्या करें, क्या ना करें। जारी वीडियो ( जिसकी पुष्टि तरुण छत्तीसगढ़ नहीं करता है) में कुछ इलाकों में काम दिलाए जाने के लिए पैसों की मांग करने का संवाद है। जबकि एडवांस में रुपए देने पर भी काम नहीं होने को लेकर शिकायत की जा रही है। इसमें कांग्रेस नेता के नजदीकी करीबी भी दिखाई दे रहे हैं। एक स्थान पर यह कहते हुए सुना जा रहा है कि काम चाहिए तो इसके लिए अपेक्षित राशि का पूरा भुगतान करना होगा, इसके बिना काम नहीं हो सकता। हाल में ही कांग्रेस की चार कमेटियों का गठन करने और अगली गतिविधियों के परवान चढऩे से पहले वीडियो के सार्वजनिक होने से विधायक व उनके शुभचिंतक परेशान हैं। दूसरी ओर दावे किये जा रहे हैं कि तानाखार विधानसभा क्षेत्र से जो लोग कांग्रेस की टिकट की दावेदारी कर रहे हैं, उनकी भूमिका भी इस तरह के काम के लिए हो सकती है।
वीडियो फर्जी है, एफआईआर जल्द : केरकेट्टा
कांग्रेस विधायक मोहितराम केरकेट्टा हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि जी वीडियो के बारे में चर्चा की जा रही है, वह पूरी तरह से फर्जी है और उन्हें बदनाम करने का प्रयास है। जिसने इसे बनाया, उसकी खोज करने के साथ आवश्यक कार्यवाही की जानी चाहिए। मैं जल्द ही पुलिस में एफआईआर दर्ज कराऊंगा। और अदालत के स्तर पर भी लड़ाई लड़ूंगा।





















