अकलतरा। केसीसी में रिश्वत की मांग करते हुए एक पटवारी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें संबंधित पटवारी कह रहा है कि 5 हजार रुपए दो, तभी साइन करूंगा। इसके अलावा जहां शिकायत करनी है, कर लो का धमकी भी दे रहा है। वायरल वीडियो के हिसाब से एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। अकलतरा ब्लॉक के गांव पिपरसत्ती के किसान नारायण सिंह अपने पुत्र राजू सिंह के साथ पटवारी कार्यालय गया हुआ था। राजू सिंह ने बताया की उसके पिता नारायण सिंह के नाम पर 1.5 एकड़ जमीन है। जिसमें कृषि कार्य के लिए केसीसी लोन निकालने के लिए 10 दिनों से पटवारी के पास चक्कर काट रहा है। शुक्रवार को नाम जोडऩे के लिए पांच सौ रुपए दिया था। केसीसी लोन के लिए दस्तावेज में हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया। पटवारी ने हस्ताक्षर के एवज में पांच हजार रुपए की मांग करने लगा। पैसा नहीं देने पर बार-बार घुमाया जा रहा है। किसान नारायण सिंह केसीसी लोन निकलने के लिए दस्तावेज में पटवारी शोभाराम पाण्डे के हस्ताक्षर के लिए पहुंचा। इस दौरान पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी। रिश्वत नहीं देने पर हस्ताक्षर नहीं करने की बात कही गई। साथ ही किसान के पुत्र से झगड़ा करने लगा। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसके अलावा वीडियो में पटवारी साफ शब्दो में कह रहा है कि जिससे शिकायत करनी है कर लो कहते हुए धमकी भी दे रहा है।