जांजगीर-चांपा। आज दिनाँक 26/07/2023 को हरिराम गटनी जय भारत इंग्लिश मिडियम स्कूल में छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से कारगिल विजय दिवस मनाया गया। 26 जुलाई को भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है । भारत में प्रत्येक वर्ष यह दिवस गौरव पूर्ण इतिहास का सूचक है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युध्द हुआ था, जो लगभग 60 दिनो तक चला, और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें हमारा भारत विजयी रहा। कारगिल विजय दिवस युध्द में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है। हरिराम गट्टानी जय भारत विद्यालय उन शहीद वीरों को शत शत नमन करता है। तथा आज के दिवस में भारत की वीरता और अखण्डता का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ आज के युवाओं को प्रेरित करता है। प्रात: काल की सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गायन कक्षा 6वीं सें भाव्या, सौम्या कक्षा 7वीं से मोहित, सार्थक पल्लव, अंश, आयुश, परिधी, स्वरा, शुभांगी, डेनिशा एवं सौम्या राठौर द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसमें वीरों की गाथा नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इसी कड़ी में प्राथमिक कक्षा के छात्र-छात्राओं को जिला ग्रंथालय जांजगीर-चाम्पा का भ्रमण कराया गया। जिसके अनुसार विद्यालय में नवाचार का प्रसार हो सके। यहां छात्र-छात्राओं को प्रथम तल में शिक्षण सामग्रीयों, द्वितीय तल में ऑनलाइन डिजिटल बुक्स, तृतीय तल में मुफ्त वाई-फाई जैसी शिक्षण सुविधाओं के बारे में विद्यालय शिक्षा प्रबंधक हर्षित गट्टानी ने अवगत कराया, तथा प्रत्येक कक्ष की उपयोगिता बताई। इसके पश्चात छात्रों सहित विद्यालय अगमन हुआ। अंत में संस्था के संस्थापक अषोक गट्टानी एवं प्रबंधक अजय गट्टानी एवं विद्यालय षिक्षा प्रबंधक हर्षित गट्टानी व विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण कुलदीप जी के द्वारा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस सशस्त्र बलों की बहादूरी और वीरता को सम्मान देने और स्मरण करने का एक अवसर है।