रायपुर, ३१ मई ।
सवा सौ करोड़ के कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन घोटाले मामले में ईडी ने प्रदेश में 5 ठिकानों पर दबिश दी है। यह जांच कल से चल रही। इनमें 2 दुर्ग 2 रायपुर और 1 खरोरा शामिल हैं। राइस कारोबारी और छग प्रदेश राइस एसो. के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल को भी घेरा है। उसके राइस मिल , ऑफिस और निवास पर जांच चल रही है। कारोबारी प्रमोद अग्रवाल के 2 खरोरा और 1 रायपुर स्थित ठिकाने शामिल हैं। दुर्ग में एक कारोबारी के 2 ठिकाने जो मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी से जुड़े है। ईडी द्वारा गिरफ्तार रोशन चंद्राकर सड्डे पूछताछ में मिले क्लू के बाद यह कार्यवाही की गई है। अवैध कोल परिवहन केस में ईओडब्ल्यू ने पहले से ही जेल में बंद निलंबित ढ्ढ्रस् समीर विश्नोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड मांगी गई थी। कोर्ट से 3 जून तक दोनों की रिमांड ईओडब्ल्यू को मिली है। इन दोनों के अलावा पहले से ही निलंबित आईएएस रानू साहू और राप्रसे की अधिकारी सौम्या चौरसिया भी ईओडब्ल्यू की रिमांड पर है।
अब चारों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। फिर सभी को एक साथ कोर्ट पेश किया जाएगा। सभी आरोपी तकरीबन डेढ़ साल से इस मामले में जेल में बंद है।