कोरबा। धर्मसेना के द्वारा ज्यादातर रक्तदान शिविर पर ध्यान दिया जा रहा है। गरीबों को रक्त के लिए परेशानी न हो इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर सिंह लगातार कई स्थानों पर रक्तदान शिविर लगा चुके हैं। जिसमें कार्यकर्ता बढ़-चढक़र भाग लेते हैं। आज भी न्यू कोरबा हास्पिटल के पीछे कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर लगाया है। इस कार्य में जिलाध्यक्ष साकेत शर्मा, नरेश राजपूत, विष्णु पटेल, प्रकाश शर्मा, सदानंद सिंह सहित अनेकों कार्यकर्ता लगे हुए हैं। इसके पहले भी विद्युत मंडल कालोनी जेलगांव में रक्तदान शिविर लगाया गया था। जिलाध्यक्ष साकेत शर्मा ने बताया कि क्षेत्रों में लगातार भारतमाता पूजन कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं।