रायपुर:छत्तीसगढ़ में हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मुद्दे को लेकर कांग्रेसी जोरदार प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान रायपुर में ईडी दफ्तर की ओर बढ़ते कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़पें हुईं। कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कंधों पर उठाकर आगे बढ़ाया। भूपेश बघेल ने कहा है कि मामले पर सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए।
बता दें कि ये कांग्रेस इस प्रदर्शन के जरिए हिंडनबर्ग मामले में JPC जांच और SEBI जांच की मांग कर रही है और SEBI के प्रमुख के इस्तीफे की भी मांग की जा रही है। इसके अलावा, कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में भी कल, 23 अगस्त को राजभवन मार्च किया जाएगा, जहां राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद, 24 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन की योजना बनाई गई है।