जांजगीर चांपा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछडा वर्ग के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर प्रथम बार दिल्ली से प्रदेश आगमन पर संदीप यादव का राजधानी रायपुर से लेकर कई स्थानों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट में सैकड़ो कार्यकर्ता संदीप यादव का इंतजार कर रहे थे जिनके आगमन से उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। राजधानी रायपुर से निकलते ही सरगांव , दामाखेड़ा,तरौद चौक ,अकलतरा फोर लेन ,तिलई मंडी चौक व तागा मे कांग्रेस नेता संदीप यादव का आतिशी स्वागत किया गया । कार्यकर्ताओ के द्वारा अपने नेता का अभूतपूर्व स्वागत से नेता संदीप यादव ने कहा की वर्षो से हमारे परिवार के लोगो ने निस्वार्थ भाव से कांग्रेस पार्टी की सेवा की है और अब सेवा करने का अवसर पार्टी ने मुझे दिया है कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिस भी पद मे कार्य करने का अवसर दिया जाएगा उसे निष्ठापूर्वक निर्वहन किया जाएगा। ज्ञात होगी कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संदीप यादव को छत्तीसगढ़ प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है ऐसा माना जा रहा है कि संदीप यादव के कार्यकारी अध्यक्ष के कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी को अभूतपूर्व लाभ मिलेगा। इस मौके पर भारी संख्या मे कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।