कोरबा । कोरबा में मंडल संरक्षा विभाग ने संरक्षा कोटि के कर्मचारियों में बेहतर सजगता व कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को कोरबा स्टेशन में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी साकेत रंजन के निर्देशन में क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीप व संरक्षा सलाहकारों की उपस्थिति में की गई। इसमें कर्मचारियों को अपने कार्य के दौरान किसी भी तरह का शार्टकट नहीं अपनाने को कहा गया। संगोष्ठी में स्टेशन मास्टर, चालक, परिचालक गार्ड, फिटर, एसएसई, सीएलआई, जेई, डीटीआई, पाइंटमैन, गेटमैन, गेंगमैन सहित सभी विभागों के लगभग 110 रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। संगोष्ठी में दुर्घटनाओं के संभावित कारणों पर चर्चा की गई। दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों के बारे में जानकारी साझा की गई।
साथ ही सावधानियों के बारे में भी चर्चा की गई। सिग्नल व पाइंट्स खराब होने पर स्टेशन मास्टर के कर्तव्य, शंटिंग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां, इंटरलॉक व नान-इंटरलॉक प्वाइंट पर शंटिंग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां, ओएचई ब्लॉक के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां, रेल फ्रेक्चर व वेल्ड फ्रेक्चर की स्थिति में ट्रैक की सुरक्षा, लोडिंग-अनलोडिंग पाइंट्स पर वैगन के दरवाजों का सही ढंग से बंद होना सुनिश्चित करना, आपदा प्रबंधन व एसपीएडी से बचाव के तरीकों के मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा नागरिक सुरक्षा निरीक्षक के द्वारा फायर फाइटिंग व प्रथमोपचार करने का प्रशिक्षण दिया गया। संगोष्ठी में क्षेत्रीय प्रबंधक जगदीप द्वारा संरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपने कार्यों का निष्पादन सर्तकता व सजगता के साथ करने की सलाह दी गई। उन्होंने कर्मचारियों को कार्य के दौरान शार्टकट विधि नहीं अपनाने व तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा मुख्य वक्ताओं ने सदस्यों को अन्य आवश्यक जानकारियां दी गई। ताकि इसका उपयोग वे आगामी समय में कर सकें।