
नई दिल्ली। दिल्ली के क्नॉट प्लेस में पुलिस पिकेट पर तैनात दिल्ली पुलिस के सिपाही को एसयूवीकार ने जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस बैरिकेड को टक्कर मारने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। टक्कर के बाद कई फिट हवा में उछला दिल्ली पुलिस का सिपाही। जख़़्मी को अस्पताल में करवाया गया है। पुलिसकर्मी को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 24 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे की घटना बताई जा रही है। सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दिल्ली पुलिस का स्टाफ क्नॉट प्लेस के आउटर सर्किल पर पिकेट लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रहा था। तभी एसयूवी कार तेज रफ़्तार में आई और दिल्ली पुलिस स्टाफ को टक्कर मारती हुए फरार हो गई। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि एसयूवी कार कैसे बेकाबू होकर टक्कर मारकर भाग रही है। फरार होने के बाद ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ ने कार का पीछा किया। जिसके बाद कार चालक को पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। जिसके खिलाफ एक्शन लिया गया है।