अलपुझा। केरल के अलपुझा जिले में केरल राज्य सडक़ परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस से टकराने के बाद पांच मेडिकल छात्रों की मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार रात करीब 10 बजे हुई। मृत छात्रों की पहचान लक्षद्वीप के मोहम्मद इब्राहिम, पलक्कड़ के श्रीदीप, अलपुझा के आयुष शाजी, मलप्पुरम के देवानंद और कन्नूर के मोहम्मद जब्बार के रूप में हुई है। ये सभी अलपुझा के टीडी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र थे। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।