सोनीपत। गोहाना क्षेत्र के गांव बिचपड़ी से बुटाना संपर्क मार्ग पर स्विफ्ट डिजाइर में अज्ञात कारण से आग लग गई। कार का चालक जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव बिचपड़ी के नरेंद्र के रूप में हुई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची कार पूरी तरह से जल चुकी थी। साथ में चालक का शव भी पूरी तरह से जल गया था। पुलिस ने शव के अवशेष को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया, जहां से उसको बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बिचपड़ी गांव का नरेंद्र गोहाना में आंबेडकर चौक के निकट रहने वाले कमल की कार पर ड्राइवर था। वह कार लेकर अपने गांव गया था। सोमवार को वह बिचपड़ी से बुटाना रोड पर गया। वहां पर में अज्ञात कारणों से कार आग लग गई।