ग्वालियर। ग्वालियर में कार्यरत स्टेट जीएसटी के उपायुक्त रोहित गिरवाल की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। एसपी ऑफिस के ठीक बाहर खड़ी उनकी उनकी इनोवा कार के अंदर उनका शव पाया गया। कार चालू थी। मौत कैसे हुई, फिलहाल इसकी पड़ताल की जा रही है, लेकिन जिस अवस्था में लाश मिली है उसको देखते हुए पुलिस को हार्ट अटैक की आशंका है। हालांकि कार के एक तरफ स्कैच भी मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। गिरवाल वर्तमान में ग्वालियर के स्टेट जीरएसटी में सर्कल-1 के प्रभारी थे। बुधवार को सुबह वह रोज की तरह अपनी इनोवा कार से घर से कार्यालय जाने के लिए निकले और कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित जीएसटी ऑफिस से पहले उन्हें रेलवे स्टेशन पर किसी को छोड़ने जाना था, लेकिन वह अपने आफिस नहीं पहुंचे। एसपी ऑफिस के बाहर सड़क किनारे उनकी स्टार्ट कार खड़ी देखकर शाम करीब 4 बजे एसपी ऑफिस के हवलदार विश्वनाथ जादौन ने गेट खटखटाया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दरवाजा खोला गया। अंदर ड्राइविंग सीट पर गरवाल मृत अवस्था में मिले।