
जांजगीर। कार में अवैध रूप से नोट ले जाने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा है। युवक के पास से पुलिस ने 11 लाख 18 सौ रुपए जब्त किया और युवक से जब्त रकम की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को देकर जांच करने के लिए कहा है। इसके अलावा पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई कर रही है। विधान सभा चुनाव अब नजदीक आ ही गया है। इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने भी कलेक्टर व एसपी को बॉर्डर पर सख्ती और निगरानी बढ़ाने व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंगलवार की रात एसडीओपी यदुमनी सिदार, आरआई प्रदीप जोशी के नेतृत्व में थाना प्रभारी मुलमुला एसआई सागर पाठक, एएसआई कपिलराम साहू, आरक्षक राजेंद्र राठौड़ की टीम ने करूमहू लीलागर नदी के पुलिया के पास एनएच में नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान बिलासपुर की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 11/ 4933 को रोक कर जांच की गई तो उसमें मोहम्मद युसुफ सौदागर और दो अन्य व्यक्ति बैठे थे। उस कार की जांच करने पर मोहम्मद युसुफ सौदागर के पास रखे बैग से 11 लाख 18 सौ रुपए बरामद हुए। मौके पर मोहम्मद युसुफ इतनी बड़ी रकम ले जाने का कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने रकम को धारा 102 के तहत जब्त किया। पोल्ट्री का बड़ा व्यापारी बताया जा रहा आरोपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद युसुफ सौदागर का परसाही नाला में बड़ा पोल्ट्री फार्म है। उसका प्रमुख व्यवसाय यही है। बताया जा रहा है कि वह आईबी ग्रुप राजनांदगांव का स्टॉकिस्ट है। वहां से मुर्गी, चूंजा, दाना आदि मंगाता है और कई जिलो में सप्लाई करता है।

























