सागर। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन एक्शन में है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के द्वारा एसएसटी टीमों का गठन कर जिले के विभिन्न स्थान एवं अंतर जिला सीमा पर चेकिंग के लिए स्थापित किए गए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को लोकसभा क्षेत्र दमोह अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 39 रहली में उड़न दस्ता दल सनौधा द्वारा गस्त के दौरान ग्राम बमोरी ढूंढा के पास कार्रवाई करते हुए जितेंद्र यादव निवासी मकरोनिया सागर से बोलेरो वाहन से 10 लाख रुपए की राशि जब्त की गई है। एसडीएम रहली गोविंद दुबे ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य द्वारा लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि उड़न दस्ता में अजय कुमार अहिरवार जल संसाधन संभाग क्रमांक एक, उमेश तिवारी प्रधान आरक्षक सनौधा के द्वारा यह कार्रवाई की गई। दुबे ने बताया कि जब्त नगद राशि को सील बंद पैकेट में अभिरक्षा मे कोषालय में रखा गया है। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार राजेश पांडे भी मौजूद थे।