कालरी कर्मचारी हुआ साइबर ठगी का शिकार

सूरजपुर। जिले में साइबर ठगी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। इस बार तो एक कालरी कर्मी का साइबर ठग ने ईमेल हैक कर 60 हजार रुपये की ठगी कर लिया। ठगी के शिकार कालरी कर्मी के मोबाइल पर ओटीपी तो आया, लेकिन उसकी जानकारी किसी ने नही मांगी। उसके बावजूद हैकर ने ओटीपी निकालकर फ्लिप कार्ड पर 60 हजार का गिफ्ट कार्ड क्रय कर लिया। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की गांयत्री भूमिगत परियोजना में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर अमन कश्यप ने बताया कि वह 21 मई को सुबह करीब पौने दस बजे ड्यूटी में था। उसी दौरान एसबीआई क्रेडिट कार्ड से बिना ओटीपी बताए हैकर ने उसके ईमेल को हैक कर खुद से ओटीपी निकाल लिया और फ्लिप कार्ड पर 60 हजार रुपये का गिफ्ट कार्ड क्रय कर लिया। जिसकी सूचना उसने तत्काल स्टेट बैंक प्रबंधन को देने के साथ ही इसकी शिकायत बिश्रामपुर थाना में देकर कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि रोजाना कोई न कोई साइबर ठगी का शिकार हो रहा है। अधिकांश मामलों में पुलिस पीडि़त को समझा बुझा के बैरंग लौटा देती है। जिस मामले में अपराध दर्ज होता है, उस मामले में भी पुलिस मुख्य आरोपित तक पहुंच पाने में नाकाम रहती है। मजे की बात तो ये है कि यदि किसी मामले में अपराध दर्ज भी होता है, तो उसकी पड़ताल में राज्य से बाहर जाने के लिए ठगी के शिकार से ही आने जाने के लिए साधन उपलब्ध कराने को कहा जाता है।

RO No. 13467/9