
बिश्रामपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर अंबिकापुर से बिश्रामपुर के बीच कालीघाट के समीप मार्ग को बेहतर बनाने पुलिया का निर्माण बारिश से ठीक पूर्व शुरू कराया गया है। आवागमन के लिए यहीं पर डायवर्सन बना दिया गया है जो इस समय खतरनाक स्थिति में है। आवागमन में भारी दिक्कतें आ रही हैं। बारिश होने पर तो भारी वाहनों के सीधे खेत में पलटने का खतरा उत्पन्न हो गया है। साइड में कटाव होने के कारण अचानक दो पहिया सवारों को भी साइड लेने में दिक्कतें आ रही हैं। पुलिया का निर्माण कार्य अभी शेष है, ऐसे में आने वाले कई दिनों तक यह समस्या यथावत रहेगी। यहां डायवर्सन में कटाव होने के कारण समस्या आ रही है, बावजूद इसके राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी व ठेकेदार इसे दुरुस्त करने की पहल नहीं कर रहे हैं। सूरजपुर से अंबिकापुर की ओर और अंबिकापुर से सूरजपुर की ओर जाने वाले हजारों लोगों को यहां खतरे के बीच सडक़ पार करना पड़ रहा है, वैसे भी इस मार्ग की दुर्दशा से लंबे समय से परेशान हैं।
कालीघाट के बाद रेलवे स्टेशन मोड़ से लेकर माखन बिहार होटल,शैल गिरी होटल,होलीक्रॉस कालेज, पीजी कालेज ,अंबेडकर चौक तक की जो हालत है वह काफी बदतर है। हालांकि इसके निर्माण के लिए सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने कुछ दिन पूर्व कलेक्टर को अपनी दो पहिया में बिठाकर भ्रमण कराया था। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी निरीक्षण करने पहुंचे थे पर प्राथमिक तौर पर किसी तरह की पहल नहीं हुई। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी पहल कर नागरिकों को राहत देने अपने खर्चे से जीएसबी मटेरियल भरवाकर सडक़ को चलने लायक बनाने का प्रयास किया। इससे गढ्ढों से थोड़ी राहत तो मिली पर दो दिन से बारिश बंद हुई तो धूल ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया है। कुल मिलाकर इस मार्ग में समस्याओं का अंबार है और राहगीर परेशान है।
कालीघाट पुल निर्माण के बाद अंबिकापुर एवं सूरजपुर की ओर पुल के दोनों हिस्से पर 10-10 मीटर चौड़ी सडक़ बनेगी ताकि कालीघाट में हो रही दुर्घटनाएं भी कम हों और यह मार्ग दुरुस्त हो जाए।पुल के दोनों छोर पर एक-एक किलोमीटर की है सडक़ बनाई जाएगी। लोगों से जानकारी मिलने के बाद मौके पर निरीक्षण करने गया था। ठेकेदार को बोला गया है कि डायवर्सन के कटाव को तत्काल दुरुस्त करें। कालीघाट के निर्माणधीन पुलिया के कारण यहां आवागमन में थोड़ी दिक्कत आ रही है किंतु इसी माह के अंत तक यह पुलिया बनकर तैयार हो जाएगी और आवागमन शुरू हो जाएगा। अगले माह दोनों तरफ एक एक किलोमीटर सडक़ बनाने का काम शुरू होगा।
























