कोरबा। एसईसीएल कोरबा पूर्व में वेलफेयर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कालोनी की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा बरसात से पहले कालोनी का निरीक्षण करने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए दो अलग-अलग टीम कालोनी का निरीक्षण करेगी। कोरबा पूर्व में सुभाष राठौर, शैलेंद्र सिंह, एस.मूर्ति, सुनील कैवर्त सहित अन्य सदस्य निरीक्षण करेंगे। जबकि दूसरी टीम में राजेश साहू, वीरभान पटेल, गौतम चटर्जी सहित अन्य सदस्य हैं। ये दोनों टीम कालोनी में अधिकारियों के साथ निरीक्षण करेंगे। इसके बाद एक रिपोर्ट बनाकर प्रबंधन को सौंपा जाएगा। इसी तरह केंद्रीय कर्मशाला की वेलफेयर टीम ने भी कालोनी का निरीक्षण किया है। उनके द्वारा रिपोर्ट बनाकर प्रबंधन को सौंपा जा रहा है। इस टीम में दिनेश साहू, बाबूलाल चंद्रा, एन.के.साव, विपिन कुमार सहित अन्य सदस्य हैं। मानिकपुर वेलफेयर कमेटी के द्वारा भी कालोनी पर नजर बनाए हुए हैं। यहां के मिनीलाल साहू, रामलाल साहू, जय मुखर्जी सहित अन्य सदस्य लगातार अधिकारियों से समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं।