
कोरबा। एसईसीएल गेवरा कालोनी की साफ-सफाई व्यवस्था सहित कई समस्याओं को प्रबंधन के सामने श्रमिक नेताओं ने सामने रखा। जेसीसी बैठक में उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर कालोनी में लगे हुए लाइट को ठीक किया जाए। कुछ स्थानों पर अंधेरा बना रहता है। रात्रि में आने-जाने वाले कामगारों को परेशानी होती है। इसी तरह चिकित्सालय की समस्या को भी रखते हुए कहा कि कोयला कामगारों को इलाज के लिए असुविधा हो रही है। उन्हें बाहर से दवाईयां खरीदनी पड़ रही है। चिकित्सालय में और भी कई समस्याएं हैं। इसके अलावा कालोनी में उड़ रहे धूल की समस्या को रखते हुए कहा कि सडक़ पर लगातार पानी छिडक़ाव की आवश्यकता है। बैठक में रेशमलाल यादव, गोपाल यादव, दीपक उपाध्याय, प्रीतम राठौर, आर.एन.साहू, डी.के.मिश्रा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।