कोरबा। एसकेएमएस के कोरबा एरिया आईआर बैठक में सभी कालोनी के स्ट्रीट लाइटों के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया। जिसमें कहा गया कि पुराने कालोनियों में लाइटें बंद हैं, उन लाइटों को बदलकर नए लाइट लगाए जाने की जरूरत है। कई ऐसे कालोनी हैं जहां पर कोयला कामगारों को रात्रि में दिक्कतें होती है। ड्यूटी आने-जाने में दुर्घटना की आशंका हर समय बनी रहती है। एसकेएमएस के मनीष सिंह, सुभाष सिंह व धर्माराव ने मामले को उठाते हुए कहा कि इकाई आईआर बैठक में इन मामलों को उठाया जाता रहा है। लेकिन इस मामले में लापरवाही नहीं की जा सकती। क्योंकि दुर्घटना की आशंका होने से कोयला कामगार के परिजन भी परेशान रहते हैं। इसी तरह इकाई से आए पदधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को प्रबंधन के सामने रखा। सराइपाली के कृष्णा तिवारी व अशोक परिहार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कोयला कामगारों को उचित समय पर प्रमोशन दिया जाए। कई बार अधिकारियों से मिलकर उनसे प्रमोशन के लिए कहा गया है लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं मिला। इसी तरह इकाई के अन्य पदाधिकारियों ने पुराने आवासों के मामलों को जोर-शोर से उठाया और कहा कि छतों की मरम्मत करने का काम किया गया है। लेकिन कई ऐसे आवास हैं काम किए जाने के बाद भी पानी टपक रहा है। ऐसे आवासों का मरम्मत जरूरी हो गया है। इसके अलावा पुराने वायरिंग, दरवाजे व खिड़कियां भी बदली जाए। बैठक में राजेश गुप्ता, विनोद कुमार, संजय सिंह, प्रमोदधर दीवान, विदेशी, उज्जवल बनर्जी, राजू श्रीवास्तव, ए.के.झा, जय मुखर्जी सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।