जांजगीर चांपा। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 फोरलेन पर इन दिनों लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। खास बात यह है कि लूटेरे किन्नरों के भेष में हाइवे पर राहगीरों को ना केवल तालियां बजाकर रोकते है, बल्कि दुआएं देने व जबरदस्ती करके पहले तो इनसे ही रकम एट लेते है, इस पर भी जब बात नहीं बनती तो सामने वाले को कॉल गर्ल से मिलवाने की बात कहकर दूर अंधेरे में ले जाते है, जहां पहले से मौजूद गिरोह के लोग भयादोहन करके लूटपाट की वारदात को अंजाम देते है।
नेशनल हाईवे में पेट्रोल पंप के आसपास किन्नरों का रूप धारण कर गिरोह के द्वारा नेशनल हाईवे में आवागमन करने वालों लोगों से लुटपाट की जा रही है। पुलिस को इसकी जानकारी होने के बाद भी कई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लूटपाट का शिकार हुए लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नेशनल हाईव में पेट्रोल पंप के पास स्थित सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री के विशाल खदान के पास किन्नर का रूप धारण कर एक गिरोह सक्रिय है जो नेशनल हाईव में आने जाने वाले लोगों को रुकवा कर पहले ती किन्नर होने की बात कह कर पैसों की मांग करते हैं। जो उनकी कॉल गर्ल उपलब्ध कराने के नाम पर राहगीरों को ले जाते है सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट की जाती है। उनके द्वारा ऐसा कार्य नहीं किए जाने पर उनसे जबरन करते लुटा जाता। है। गिरोह के लोगों के हौसले बुलंद हैं।