चंडीगढ़, २6 जून ।
भाजपा में शामिल तोशाम की विधायक एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी के खिलाफ दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस एकबार फिर विधानसभा स्पीकर के पास पहुंची है। किरण चौधरी हाल ही में भाजपा में शामिल हुई हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने के बाद किरण चौधरी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिली थी, लेकिन उन्होंने कांग्रेस के विधायक पद से अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है।किरण के भाजपा में शामिल होने के अगले दिन विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर किरण चौधरी की विधानसभा से सदस्यता रद्द करने की मांग की थी।
विधानसभा स्पीकर द्वारा अभी तक किरण चौधरी, जजपा विधायक जोगी राम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। सिहाग और सुरजाखेड़ा के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जजपा ने स्पीकर को लिखकर दिया हुआ है।में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किरण चौधरी की सदस्यता रद्द कराने के लिए दोबारा स्पीकर को पत्र लिखने का संकेत दिया था। हुड्डा का कहना है कि किरण चौधरी अभी भी कांग्रेस की विधायक हैं। यदि कांग्रेस किसी मुद्दे पर कल कोई व्हिप जारी करती है तो उसे किरण चौधरी को हर हाल में मानना पड़ेगा।
मीडिया से पूछे गए सवालों के जवाब में किरण चौधरी का नाम लिए बिना हुड्डा कई बार यह कह चुके हैं कि किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस में भी 42 विधायक, पूर्व विधायक, सांसद और पूर्व सांसद शामिल हो चुके हैं। हुड्डा के इस दावे के बाद कांग्रेस की ओर से विधानसभा स्पीकर के पास रिमाइंडर भेजकर किरण चौधरी के विरुद्ध दल बदल कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई है।कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद और मुख्य सचेतक बीबी बत्रा की ओर से स्पीकर को यह रिमाइंडर भेजा गया है।