नई दिल्ली। राजस्थान के कृषि मंत्री इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। कैबिनेट मंत्री किरोणीलाल मीणा का सीआई कविता शर्मा के साथ बहस का एक वीडियो पिछले दिनों सामने आया था। अब इस मामले में एक और वीडियो सामने आया है। नया वीडियो इन दिन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नए वीडियो में एक महिला नजर आ रही है। जो कैबिनेट मंत्री पर भड़की हुई नजर आ रही है। वहीं, किरोणीलाल उसको समझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान पास में ही कविता शर्मा भी खड़ी हुई है। दरअसल, एसआई भर्ती-2021 (SI Recruitment Exam) रद्द करने की मांग को लेकर विगत 05 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में प्रदर्शन होना था। इस प्रदर्शन के पहले ही कई अभ्यर्थियों के घर पुलिस पहुंची थी। बताया गया कि पुलिस के पीछे- पीछे किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाया था कि इस आंदोलन को खत्म करने के लिए पुलिस ने ऐसी कार्रवाई की है।
जो वीडियो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि महिला किरोड़ीलाल मीणा के वहां पहुंचने से नाराज दिख रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला कैबिनेट मंत्री किरोणीलाल पर गुस्सा करते हुए बोली, “आप मंत्री हो, मैं भी पार्षद रही हूं। आप कैसी बात कर रहे हो”।
महिला की बातों के जवाब में किरोणीलाल ने कहा कि मैंने कुछ नहीं कहा और मैंने कोई गुंडागर्दी नहीं की। इसके बाद महिला ने कहा कि मैं खुद इन लोगों को जानती हूं और इनकी हरकत जानती हूं। मैं कई बार इन्हें डांट चुकी हूं।