
उज्जैन, २1 मई ।
मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई करने गए उज्जैन के 10 बच्चे भी वहां हो रही हिंसा से डरे-सहमे हैं। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगा रहे कि ‘ हमें बचाओ, सुरक्षित अपने घर पहुंचवाओ।’ बच्चे अपने माता-पिता को वीडियो कॉल कर वहां के हालात और आप बीती बता रहे हैं। जानकारी लगने पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने दो बच्चों से बात की। बातचीत में बच्चों ने बताया है कि वे सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। फिलहाल विश्वविद्यालय कैम्पस में हैं। घर आना चाहते हैं।
भारतीय दूतावास ने घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। किर्गिस्तान में फंसे उज्जैन के बच्चों के नाम मुख्य रूप से अब तक फ्रीगंज निवासी रिया टाटावत, इंदिरा नगर निवासी योगेश चौधरी, राज सोलंकी, जयसिंह पुरा के प्रवीण प्रजापति, शिवधाम कॉलोनी निवासी रवि सराठे, नारायणा गांव के विवेक शर्मा, महिदपुर के लाखाखेड़ी गांव के रोहित पांचाल, बाढक़ुम्मेद के अनुराग पाटीदार का सामने आया है।






















