कोरबा। बालकोनगर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने अपहरण का जुर्म दर्ज कर संदेही अपहर्ता की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बालकोनगर थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद खूंटे ने बताया कि इस मामले में किशोरी के परिजनों द्वारा संदेही के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उनके स्वयं के प्रयास से मुखबिर से कुछ ठोस जानकारी उन्हें मिली है। इसके आधार पर अपहर्ता के संभावित ठिकानों पर दबिश देने के लिए दो अलग-अलग टीमें रवाना की गई है। उन्होंने बताया कि पूरी संभावना है कि आज शाम तक अपहर्ता उनके गिरफ्त में आ जाएगा। जिसके बाद पूरे मामले का विधिवत खुलासा किया जाएगा। फिलहाल मामले में तलाश व विवेचना कार्रवाही जारी है।