कोरबा। जिला अस्पताल में 24 घंटे के अंदर एक किशोर की उपचार के लिए लाए जाते वक्त संदिग्ध तथा किशोरी की जहर से उपचार के दौरान मौत होने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग कायम कर उनके शवों को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बालकोनगर थाने की रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत कोई के आश्रित ग्राम कोटमेर निवासी राम सिंह उर्फ रामजीत राठिया उम्र 18 पिता धजाराम को कल देर शाम हालत बिगडऩे पर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां परीक्षण के बाद उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी जानकारी अस्पताल के वार्ड ब्वाय ने पास स्थित अस्पताल चौकी पुलिस को लिखित प्रतिवेदन के माध्यम से दे दी।
इसी तरह एक अन्य घटनाक्रम में बलौदा बाजार भाटापारा निवासी ममता सोनी उम्र 14 पिता नारायण सोनी उरगा स्थित अपने एक रिश्तेदारी में आई थी। विगत 12 जुलाई को किन्हीं कारणों को लेकर उसने जहर सेवन कर लिया था। जिसके बाद उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां आज तडक़े 5.30 बजे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने उपरोक्त दोनों मामलों में मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।