
कोरबा। पाली विकासखंड के ग्राम बगदरा अंतर्गत रामटोक जंगल में रामटोक जंगल मे एक युवती की हत्या कर साक्ष्य छुपाने लाश को जलाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।अब तक कोई नतीजे सामने नहीं आ सके हैं।
मंगलवार को दोपहर 12 बजे कोटवार ने इसकी सुचना पाली पुलिस को दी। इसके पश्चात तत्काल पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची, वही सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट से वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर सत्यजीत सिंह कोसरिया प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान व आरक्षक राजेश कुमार चंद्र घटना स्थल पर पहुंचे। शव का निरीक्षण किया गया। इसके दौरान परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर प्रथम दृष्टया दुपट्टा से गला बांधकर हत्या करने और सबूत मिटाने जैसे संकेत मिले हैं।चेहरा पूरी तरह जलने से उसकी सिनाखत नहीं हो पाई है। पाली थाना प्रभारी ने बताया लगातार पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है जल्द ही मृतक की पहचान और आरोपी को ढूंढ निकालने की बात उनके द्वारा कही जा रही है।