पुलिस ने माना प्रथम दृष्टि मामला हत्या का, जांच जा
री
कोरबा। भइस्मा क्षेत्र के जंगल में एक युवक का शव मिलने से आसपास में सनसनी फैल गई। हालांकि युवक की पहचान नहीं हो सके हैं। उसकी शव वीभत्स स्थिति में मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो सकती है पुलिस ने माना कि प्रकरण हत्या का है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के माध्यम से आगे की जांच की जा रही है।
कोरबा पुलिस सबडिवीजन के अंतर्गत आने वाले उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के भइस्मा के जंगल में लगभग 30 वर्षीय युवक का शव मिला है। फॉरेस्ट के सागवान प्लांटेशन क्षेत्र में कुछ लोगों की नजर में यह मामला आया जो सुबह इस तरफ गए हुए थे। धीरे-धीरे खबर फैली और लोगों का जमावड़ा यहां पर हुआ। ग्रामीणों के द्वारा इस मामले में पुलिस को अवगत कराया गया ताकि वह अगली प्रक्रियाओं को कर सके। कुछ देर के बाद थाना प्रभारी युवराज तिवारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लेने के साथ मृतक को देखा। इस दौरान यह चीज समझ में आए कि मृतक का सर और कुछ अनेक समय पत्थर से हमला किया गया है। जिस तरह से सब मिला उससे लगता है कि घटना कुछ समय पहले की है। फिलहाल ऐसी कोई चीज नहीं मिल सके हैं जिससे पता चल सके कि मृतक कौन है ।
स्थानीय पुलिस की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने भी सागवान प्लांटेशन क्षेत्र पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान आसपास के लोगों से प्राथमिक जानकारी लेने की कोशिश की गई ताकि इस मामले की जांच पड़ताल को लेकर आगे बढ़ा जा सके। कोरबा क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने मीडिया को बताया कि सागवान प्लांटेशन क्षेत्र में जिस युवक का शव मिला है वह अज्ञात है और उसकी पहचान का काम बाकी है। प्राथमिक तौर पर यही प्रतीत होता है कि पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। प्राइमरी स्तर पर इसी बिंदु को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। हमने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के साथ फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड को भी इस काम में लगाया है ताकि आवश्यक इनपुट प्राप्त किया जा सके।
जनवरी की शुरुआत से घटनाओं में बढ़ोतरी
जनवरी 2025 की शुरुआत से ही कोरबा जिले में विभिन्न प्रकार की घटनाओं ने पुलिस के लिए चुनौतियां को पेश किया है। कोरबा शहरी क्षेत्र में सीएसईबी पुलिस चौकी के अंतर्गत आदर्श विहार आवासीय परिसर में सर्राफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की तीन लोगों ने चाकू मार कर हत्या करने के साथ उसकी चार पहिया वाहन लूट ली थी। दो आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया और बाद में आगे की जांच पड़ताल के साथ तीसरे आरोपी को भी दबोचने की कार्रवाई की गई। जबकि बांगो पुलिस थाना के अंतर्गत कोरबी में पुरानी रंजिश को लेकर कृष्ण कुमार पांडे पर चलाई गई गोली के कारण घटना की कुछ दिनों के बाद उसने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के अलावा और भी दूसरी घटनाओं ने पुलिस के लिए परेशानी पैदा की है। याद रहे इसलिए रात सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत तहसील कार्यालय के पास जिला परिवहन कार्यालय कैंपस में संचालित हो रही 7 दुकानों का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने लैपटॉप नगदी रकम समेत कई इलेक्ट्रॉनिक और डेली नीड्स पदार्थ पार कर दिया। पुलिस ने पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की है और मामले में जांच करने की बात कही है।