सक्ती। उपार्जन केंद्र सक्ती में जिला कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव और मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के आतिथ्य में धान खरीदी की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में अनूप अग्रवाल ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने वादा को पूरा करते हुए 3100 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी कर रही है। खरीदी केंद्र में किसानों को कोई परेशानी न हो और किसानों को धान बिक्री के बाद समय पर भुगतान हो, इसकी व्यवस्था बनाई गई है। किसान अपने ऑनलाइन टोकन मोबाइल से प्राप्त कर सकते हैं। सरपंच कृष्ण कुमार पटेल ने कहा कि खरीदी केंद्र में किसानों के लिए छाया, पानी और धान की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रबंधक धनीराम साहू, कंप्यूटर ऑपरेटर मीनाक्षी यादव, चारों ग्राम पंचायत सरपंच एवं सोसायटी के कर्मचारी, किसान मौजूद रहे।