जांजगीर-चाम्पा। नवागढ़ विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा में जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सभापति राजकुमार साहू द्वारा 15 वेंं वित्त योजना अंतर्गत क्षेत्र के किसानों को बेटरी व हाथ चलित स्प्रेयर पम्प का वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए सभापति राजकुमार साहू ने कहा कि किसानों को बेटरी चलित स्प्रेयर पम्प मिलने से उन्हें फसलों में दवा छिडक़ाव करने में बहुत आसानी होगी और यह पम्प बेटरी से संचालित होता है, जिसके वजह से किसान भाईयों को मेहनत भी नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भाजपा सरकार ने किसानों को विशेष रूप से खेती किसानी करने लिये योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के किसान मजबूत हो सके, जब किसान मजबूत होगें तभी गांव, जिला व प्रदेश का मजबूत होगा। सभापति द्वारा किसान, द्वारिका प्रसाद, गुलाब सिंह, शिवगोपाल, मुरारी तिवारी, केदार साहू, नंदकुमार साहू, अश्वनी साहू, धनीराम साहू, बरत कश्यप, प्रभात सिंह, जसराज सिंह, पन्ना कश्यप, अमित सिंह, लकपत, घनश्याम, रामचरण, महेन्द्र यादव, जीवराखन, लल्लू सिंह, हरि यादव, रघुपाल सिंह, दिनेश सिंह, लोमेश चौबे सहित अनेकों किसानों को स्प्रेयर पम्प का वितरण किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच गायत्री साहू, सचिव डॉ. योगेश साहू, इतवारी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व किसानगण मौजूद रहे।