कोरबा। जिले के कटघोरा में महाशिवरात्रि तक चलने वाला किसान मेला काफी भीड़ जुटाना में सफल हो रहा है यह बात अलग है कि पिछले कुछ वर्षों से इस मेले में किस नहीं आ रहे हैं जबकि मेला उनके नाम को समर्पित है। पुलिस थाना के सामने मीना बाजार ग्राउंड में इस मेले का आयोजन गणतंत्र दिवस से किया गया है कई प्रकार के झूले इंटरटेनमेंट के साथ-साथ बच्चों के खिलौने और लोगों के जरूरत की चीज इस मेले में उपलब्ध हैं। मिली जुली संस्कृति और लोगों को एक स्थान पर एकत्रित करने के लिए मेल को अच्छा माध्यम माना जा रहा है। कटघोरा में यह मेला कितने वर्ष पहले शुरू हुआ इस बारे में ज्ञात इतिहास तो नहीं है लेकिन लोग बताते हैं कि उनके हिसाब से यह ऐतिहासिक तो है ही। लोगों का कहना है बहुत वर्ष पहले मेला की शुरुआत इस उद्देश्य की गई थी कि कृषि कार्य पूरे होने के बाद किसानों के पास पर्याप्त समय अगले सीजन के लिए हुआ करता था ऐसे में उन्हें फुर्सत के कुछ दिन देने के हिसाब से मेला प्रारंभ किया गया।
बताया जाता है कि उसे समय मेला में किसानों की उपस्थिति होती थी और उनसे संबंधित चीजे पहुंचती थी बात के दौर में परिवर्तन हो गया और फिर इसकी तस्वीर अलग हो गई।
इन दोनों नगरी निकाय चुनाव के चक्कर में मेला में भेदभाव कुछ ज्यादा नजर आ रही है अनुमान है कि वर्ष 2025 में लगभग 1 महीने तक चलने वाले किसान मेले में करोड़ों का व्यवसाय होगा