
कोरबा। विकासखंड कोरबा के ग्राम पंचायत गिरारी के आश्रित गांव गितकुवारी की गलियां व मुख्य रास्ते कीचड़ व पानी से सराबोर है। इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। उनका घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो रहा है। गलियों में सीसी सडक़ नहीं बनाई गई है।
ग्रामीणों को घर से बाजार या बच्चों को स्कूल, आंगनबाडी या दूसरे मोहल्लों में जाने के लिए कीचड़ से सने हुए रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे उन्हें खूब परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गलियों में कीचड़ जमा होने की वजह से ग्रामीणों को सड़ान भरी बदबू का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा इस कीचड़ में भारी संख्या में मच्छर पनप रहे हैं। जिनसे ग्रामीणों को बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है।ग्रामीणों ने कई बार सीसी सडक़ की मांग की लेकिन आज तक उनकी माँगे पूरी नही हुई