
धमतरी । जिले में दलदली भूमि में हाथी का एक बच्चा मृत पाया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हाथी का यह बच्चा शनिवार को संकरा रेंज के चंदनबाहरा गांव के पास जंगल में कीचड़ में पाया गया और संभवतः यह गरियाबंद-धमतरी अंतर जिला सीमा पर घूम रहे एक झुंड का हिस्सा था। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सूचना मिलने के बाद एक टीम मौके पर पहुंची और शव को दलदल से बाहर निकालने के लिए अभियान शुरू किया। इसकी मौत कम से कम 2-3 दिन पहले हुई होगी। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि वह करीब तीन महीने का होगा। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। उन्होंने कहा, ‘प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि भारी बारिश के कारण हाथी का बच्चा दलदली भूमि में फंस गया होगा। घटनास्थल के निरीक्षण से पता चलता है कि अन्य हाथियों ने उसे दलदल से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए।