
महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ जिले के सेहलंग गांव में रात के समय कुएं पर पानी पीने के लिए गए व्यक्ति को कुएं के मालिक ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल कनीना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। गांव सेहलंग निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि रविवार की रात लगभग 9:30 बजे उसका छोटा भाई किरोड़ी उसे प्लाट पर सोने बात कहकर घर से निकला था।