कोरबा। सामाजिक कार्यकर्ता राजू सोनी ने भारत सरकार से मांग की है कि आधी आबादी के साथ बढ़ रही हिंसक घटनाएं सभ्य समाज पर कलंक है। इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुकर्मियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जरूरत है। सरकार को कड़े नियम बनाने के बारे में विचार करना चाहिए।
पश्चिम बंगाल में डॉक्टर की हत्या के साथ-साथ उत्तरप्रदेश, राजस्थान में हुई घटनाओं के अलावा कोरबा में कोतवाली थानांतर्गत किशोरी से दुष्कर्म की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह सब हो रहा है वह कुल मिलाकर धब्बा है। ऐसे प्रकरणों में संलिप्त तत्व इंसान कहलाने के लायक नहीं हैं। यह सब बताता है कि उनके घरों का परिवेश कैसा होगा और उन्होंने यह सब करने के लिए आखिर कहां से सीखा होगा। सोनी ने कहा कि अरब देशों को छोड़ दिया जाए तो प्राचीन सभ्यता वाले अपने देश में स्त्री वर्ग को सम्मान की भावना से देखने की दृष्टि काफी समय से रही है। चिंता इस बात की है कि आखिर उनके प्रति इस प्रकार का क्रूरतम व्यवहार आखिर कहां से शुरू हो गया। हालांकि संविधान में इस प्रकार की घटनाओं के उन्मूलन और आरोपियों को दंडित करने की व्यवस्था है फिर भी तस्वीर नहीं सुधर सकी है जो काफी चिंताजनक है।