देर रात को पहुंची डायल 112 ने संज्ञान लिया
कोरबा। ओपन थिएटर के नजदीक गढक़लेवा में पिछली रात गाली-गलौज और मारपीट के साथ दो लोगों पर जानलेवा हमला करने की घटना हुई। फारूख और फैजल नामक व्यक्ति इसमें घायल हुए हैं। उन पर कुख्यात बदमाश सूरज हथठेल और उसके कई साथियों ने हमला किया। लहूलुहान करने के बाद पीडि़तों को पास के नाला में फेंक दिया गया। नजदीकी लोगों ने चीख सुनने के बाद डायल 112 को अवगत कराया। जिसके बाद पीडि़तों को अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की गई।
मध्य रात्रि से पहले यह घटना नगर निगम के गढक़लेवा इलाके में हुई। इसमें फैजल और फारूख को चोटें आई है। उनके साथ मुनव्वर भी मौके पर था जो किसी तरह बच गया। बताया गया कि ये तीनों मौके पर बैठकर किसी विषय पर चर्चा कर रहे थे, तभी शराब के नशे में इसी क्षेत्र में रहने वाला सूरज हथठेल अपने कई साथियों के साथ पहुंच गया। बिना किसी बात के उसने यहां बतंगड़ खड़ा किया और फिर गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीडि़तों के बताए मुताबिक उसके पास सुअर मारने वाला कत्ता के अलावा रॉड भी रखी थी। इसके जरिए उन पर हमला किया गया। सूरज के गुंडों ने भी इस दौरान हाथ साफ किये। लगातार की गई मारपीट से दोनों पीडि़तों की हालत खराब हो गई और वे बेसुध हो गए। उन्हें मरा समझकर हमलावरों ने पास के नाला में फेंक दिया और भाग खड़े हुए। घटनाक्रम के दौरान यहां से उठ रही चीख को आसपास के लोगों ने सुना और पुलिस को जानकारी दी। कुछ देर बाद सिविल लाइन थाना से डायल 112 की टीम पहुंची जिसके द्वारा पीडि़तों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की, वहां उनका उपचार चल रहा है।
सूरज से कोई दुश्मनी नहीं
रात्रि को हुई इस घटना में घायल हुए युवकों ने आज सबेरे मीडिया से चर्चा की। उन्होंने बताया कि सूरज हथठेल उनके ही इलाके में रहता है और उसकी हरकतें काफी समय से अच्छी नहीं है। रात को वह नशे में आया था तब भी कोई बातचीत नहीं हुई। इसके बावजूद उसने बेमतलब मारपीट करते हुए चोट पहुंचाई।