
पोड़ीबहार क्षेत्र का मामला
कोरबा। सामूहिक श्रमदान की भावना को विकसित करने से कई अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। वार्ड 29 पोड़ीबहार का तालाब इसमें शामिल है जिसे लोगों ने साफ-सुथरा किया। कुछ दिनों तक यह निर्मल रूप में दिखाई दिया लेकिन अब फिर स्थिति यथावत है।
तालाब का उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए आसपास के लोग लंबे समय से कर रहे हैं। धार्मिक, सामाजिक और नियमित गतिविधियों के लिए इसकी उपयोगिता बनी हुई है। पिछले दिनों महसूस किया गया कि तालाब की सफाई जरूरी है। सामाजिक संगठनों ने अपनी ओर से कोशिश करते हुए श्रमदान किया। तालाब के बड़े हिस्से में मौजूद अपशिष्ट को हटाने के साथ उसे फेंकवाने की व्यवस्था की गई। औपचारिक रूप से मोटरबोट चलाई गई और संदेश दिया गया कि स्थिति अच्छी होने पर आगे भी इसे दोहराया जाएगा। लोगों का यह सोचना सच साबित नहीं हुआ। वर्तमान स्थिति में तालाब पहले की तरह यानि जस की तस हो गया है। जहां-तहां जलकुंभी से लेकर दूसरी चीजें मौजूद हो गई है जिससे स्वच्छता पर ग्रहण लग गया है। लोग चाहते हैं कि हर कोई उत्तरदायित्व को समझें।




















