कोरबा। भाजपा संगठन चुनाव के अंतर्गत सभी बूथों में चुनाव कराये जाने हैं। कार्यकारिणी बनायी जानी है, लेकिन धान कटाई एवं अन्य कारणों से कुछ सक्ति केन्द्रों में काम काफी धीमा चल रहा है। रजिस्टर संधारण के काम अभी भी हो रहे हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भाजपा संगठन चुनाव को लेकर जिला चुनाव प्रभारी राजा पांडेय व सह प्रभारी संजय भावनानी ने कार्यशाला लगाकर सभी मंडलों में चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति कर दी थी। इसके बाद चुनाव अधिकारी मंडलों में पहुंचकर सक्ति केन्द्रों में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति करते हुए बूथों में चुनाव कराने कह दिया है। लेकिन कुछ सक्ति केन्द्रों में अभी भी रजिस्टर संधारण का काम चल रहा है। जबकि कई सक्ति केन्द्रों में कार्यकारिणी बनायी जा चुकी है। उरगा मंडल के चुनाव अधिकारी आकाश सक्सेना ने बताया कि क्षेत्र में धान कटाई होने के कारण बैठक कल होगी। वैसे सक्ति केन्द्रों में रजिस्टर संधारण के काम हो रहे हैं। कोरबा नगर मंडल के महामंत्री योगेश मिश्रा ने बताया कि 15 सक्ति केन्द्रों में से लगभग 11 सक्ति केन्द्रों में चुनाव के काम हो चुके हैं। बांकीमोंगरा मंडल के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि अब तक रजिस्टर संधारण का काम हो रहा था। आज से सक्ति केन्द्र के बूथों में चुनाव होंगे। इमली छापर सक्ति केन्द्र चुनाव प्रभारी कमलजीत ने कहा कि 25 व 26 नवंबर को चुनाव हो जाएंगे। जबकि आज रविशंकर शुक्ल नगर में सुभाष राठौर, पथरीपारा में मंजू सिंह, शिवाजी नगर में तृप्ति सरकार व सीएसईबी कालोनी में पंकज सोनी चुनाव करायेगें। ढोंढ़ीपारा सक्ति केन्द्र चुनाव प्रभारी मनोरमा शर्मा ने कहा कि यहां पर लक्ष्मी जायसवाल, कृष्णा राठौर व गणेश भवसागर को बूथों का अध्यक्ष बनाया गया है।