गाजियाबाद, 0४ अक्टूबर।
नवरात्र के दौरान कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए हैं। नंदग्राम के रहने वाले कौशल, मधु, धर्म, खुशी जतिन और चंद्रवती के बीमार होने पर आसपास के लोगों ने इन्हें शुक्रवार सुबह को जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
सीएमएस डॉक्टर राकेश कुमार सिंह का कहना है कि सभी मरीजों को उल्टी हो रही थी और चक्कर भी आ रहे थे। ईएमओ डॉक्टर राजीव वर्मा ने सभी बीमार लोगों का प्राथमिक उपचार किया।
एक घंटे बाद हालत में सुधार होने के बाद सभी की अस्पताल से छुट्टी भी कर दी है। पता चला है कि पूरा परिवार मिलावटी कुट्टू के आटे की बनी पूड़ी खाने से बीमार हुए हैं। इससे पहले भी जिले में कुट्टू के आटे बनी पकोड़ी और पूड़ी खाने से कई लोग बीमार हो चुके हैं। मुरादनगर में तो एक्सपायरी डेट का कुट्टू का आटा जब्त किया गया था।