बिश्रामपुर। नगर से सटे सतपता गांव में कुत्तों के दौड़ाने के दौरान डबरीनुमा कुआं में गिरने से नौ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। घटना से मुस्लिम मोहल्ले में मातम की स्थिति निर्मित हो गई। तीन घण्टे की मशक्कत के बाद बालिका के शव को बाहर निकाला जा सका। बिश्रामपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना गुरुवार देर शाम सात बजे की है। मोहम्मद जसीम खान अपनी पत्नी, तीन पुत्री व एक पुत्र के साथ सतपता गांव के मुस्लिम पारा में रहते थे। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कमाई करने के उद्देश्य से वे तीन दिन पूर्व दुबई जाने के लिए दिल्ली रवाना हुए थे। गुरुवार को जसीम की शारदा पब्लिक स्कूल में कक्षा चौथी में अध्ययनरत नौ वर्षीय पुत्री जीनी उर्फ जीनत खानम शाम सात बजे घर के ही समीप स्थित मदरसा में उर्दू की पढ़ाई करने घर से निकली थी। उसी दौरान आवारा कुत्ते के दौड़ाने के कारण बदहवास भागने के दौरान वर्षो पुराने निजी डबरीनुमा कुएं में जा गिरी। घटना को देख रही उसकी बहन के चिल्लाने पर मोहल्लेवासियों ने डबरी में डूबी जीनत को निकालने की काफी कोशिश की। खबर फैलते ही घटना स्थल में काफी संख्या में लोगो का मजमा लग गया। पुलिस के साथ ही नगर सेना की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई। डबरी अनुपयोगी होने के कारण उसमे भीषण गन्दगी के कारण कोई उसमे उतरने को तैयार नही हुआ। रेस्क्यू टीम ने करीब तीन घण्टा मशक्कत कर डबरी में डूबी जीनत के शव को झग्गर की सहायता से बाहर निकालने में सफलता हासिल की। शव के निकलते ही मृतक छात्रा के घर मे कोहराम मच गया। शव को रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मर्च्युरी में सुरक्षित रखवा दिया गया।