जम्मू 19 जुलाई। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने आतंकवादियों के नापाक मनसूबों को नाकाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, दो आतंकवादी एलओसी को पार कर भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें मार गिराया है। वहीं, आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। भारतीय सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में एलओसी के पास सतर्क सैनिकों ने आतंकियों को मारकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दोनो आतंकी मारे गए। जवानों को आतंकियों के पास से 4 एके राइफलें, 6 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद हुए हैं। हालांकि, अभी सेना का तलाशी अभियान जारी है।