
भागलपुर , २९ अक्टूबर।
बिहार के भागलपुर जिले में कजरैली क्षेत्र के रहमानीगंज में शनिवार की सुबह दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों ओर से पथराव हुआ।लोग लाठी और तलवार लेकर घरों से निकल आए। इसमें सात लोग जख्मी हो गए। छह थानों की पुलिस और दंगा नियंत्रण बल ने दोनों पक्षों को नियंत्रित किया। हालांकि, अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। विवाद का कारण मु. राजा और भूषण यादव के बीच लगी शर्त बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, कजरैली पेट्रोल पंप के पास अहमदनगर निवासी मु. राजा की टायर की दुकान है। सुबह उसकी दुकान पर कजरैली गांव का भूषण यादव पहुंचा। दोनों मजाक-मजाक में ही अपनी ताकत का एहसास कराने लगे।इसी दौरान दोनों के बीच शर्त लग गई, जिसमें यह तय हुआ कि अगर भूषण जीतेगा तो राजा अपनी टायर की दुकान उसे दे देगा और अगर भूषण हारा तो वह अपनी बाइक राजा को दे देगा। इसके बाद कुश्ती के खेल में भूषण ने राजा को पटखनी दे दी। इसमें राजा को सिर में चोट लग गई।इसके बाद राजा ने अपने टोले से कुछ लडक़ों को बुला लिया और भूषण की पिटाई कर दी। यह देख दूसरे टोले के लोग भी आ गए और राजा को पीट दिया। इसके बाद दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। एक-दूसरे के टोले में घुस गए। दोनों ओर से लोग लाठी-डंडे और तलवार लेकर निकल आए।इस दौरान लक्ष्मण यादव, कुंदन, सौरव, डब्लू, मु. मुज्जम, शाहजहां और नूर आलम सहित सात लोग घायल हो गए। इनमें से कुछ को गंभीर चोट लगी है। पथराव में एक बाइक और टोटो भी क्षतिग्रस्त हो गया। एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर आधा दर्जन थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। एसडीएम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। वहां हर नुक्कड़ पर फोर्स की तैनाती की गई है।सिटी एसपी अमित रंजन ने बताया कि कजरैली पेट्रोल पंप के पास दो लोगों के बीच लड़ाई हुई। उसी में अगल-बगल के लोग शामिल हो गए। मामला पूरी तरह नियंत्रण में है। चार-पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।